जनता से मिले मुख्यमंत्री

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को वार्ड नंबर 18 के चर्च रोड में आमजन के साथ बैठक करने पहुंचे। पहली बार कोई मुख्यमंत्री वार्ड स्तर पर सीधे लोगों से संवाद करने पहुंचा तो लोगों के चेहरे खिल उठे। मीटिंग में सीएम ने दो टूक कहा कि राज्य में मनमानी करने वाले ऑफिसर्स को सीधे बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शिकायतें मिलने के बाद मीटिंग में ही रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा को कड़ी फटकार लगाई।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R