मथुरा आगरा बरहन से मथुरा जा रहे परिक्रमार्थियों की एक्सीडेंट में 4 की मौत दो घायल
आगरा बरहन से परिक्रमा के लिए जा रहे लोगों की एक्सीडेंट में मौत मथुरा आगरा थाना बरहन के कुशहालपुर गांव से गोवर्धन की परिक्रमा के लिए कल शाम को घर से निकले परिक्रमार्थियों की फरह के पास गाड़ी एक्सीडेंट में चार की मौत दो गंभीर रूप से घायल मामला फरह स्थित हाईवे का है आगरा के थाना बरहन के कुशालपुर गांव से परिक्रमा के लिए मथुरा जा रहे लोगों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनका उपचार रेनबो स्थिता हॉस्पिटल में चल रहा है