मैनपुरी शराब माफिया ने किसान की डंडों से पीट-पीट कर हत्या
किसान की शराब माफिया ने की पीट-पीटकर हत्या मैनपुरी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके आगे खाकी भी कुछ भी मायने नहीं रखती अपराध के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता है तो लोग उसकी आवाज को सदा के लिए बंद कर देते हैं ऐसा ही मामला मैनपुरी के मोहनपुर गांव में देखने को मिला कच्ची शराब के खिलाफ आवाज उठाने वाले गनेश कश्यब ने कोतवाली क्षेत्र के गांव पिथौरा मोहनपुर हुसैना हरिहरपुर केलनपुर राधा नगर लेहरामऊअन धारऊ आज आधा दर्जन काम में कच्ची शराब के खिलाफ आवाज उठाई थी बुधवार को अपने नाती के साथ पशुओं का चारा लेने गए गनेश कश्यब को फास्ट नहीं चला रहे कच्ची शराब की भट्टियों वाले लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा ऊपर से खुलता पानी डालकर उसकी हत्या कर दी सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई परिजनों में कोहराम मच गया कई घंटे तक हंगामा होता रहा पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है