मेडिकल स्टोर मे थाना प्रभारी व्दारा की बड़ी कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट भारत TVसीधी अमित कुमार मिश्रा
रामपुर नैकिन – थाना प्रभारी रामपुर व्दारा मेडिकल स्टोर में काफी दिनो से चल रहा अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त सिरफ काफी अर्से से बेची जा रही थी इस पर किसी की नजर नही पड़ती थी और हमारे थाना मे आए थाना प्रभारी पुष्पेन्द मिश्रा जी ने दरियादिली दिखाते हुए बीती रात मेडिकल स्टोर मे छापामार लगभग 15000 हजार कीमत की अवैध कोरेक्स जब्त किया गया है इस बड़ी कार्यवाही को देख गली चौराहो पर चर्चा का बाजार गरम है निश्चित ही पुलिस की कार्यवाही सराहनीय व जनहितार्थ है इस कदम से अवैध कार्यवार करने वाले लोगों मे कानून का डर बना रहेगा जो लाज़मी है ||