फतेहगढ़ बेटी ने की मां की हत्या लाश रख रोने लगी
बेटी ने की मां की हत्या फतेहगढ़ दुनिया में पैसों की खातिर इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है पैसे की महिमा हर युग में महान बताइए लोग पैसों की खातिर अपनों का भी खून करने में नहीं हिचकिचाते हैं ऐसा ही एक मामला फतेहगढ़ में सामने आया है एक बेटी ने अपनी बदमाश की हत्या कर लाश को दरवाजे के पास रख कर रोने लगी बेटी ने पहले तो मां से जमीन का बैनामा करवा लिया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी झूठा नाटक रखकर लाश के पास बैठकर रोने लगी मामला खोलने में कोई देर न लगी और सामने हकीकत आ गई पुलिस ने लाल का पंचनामा भर सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है