आगरा मीडिया पहुंची हत्यारों के घर ,पुलिस अभी इंतजार में

मीडिया पहुंची हत्यारों के घर जली लास का जल्द होगा खुलासा        आरोपी फरार     आगरा आना बरहन के गांव डेरा बंजारे के बंजर भूमि पर जलाई गई लाश की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका परंतु मीडिया कर्मी अपनी तरफ से खोजबीन में लग गए थे सूत्रों के अनुसार जली हुई लाश एक महिला की है महिला की हत्या कर उसे उसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया है जिस जगह लाश जलाई गई उससे 1 किलोमीटर स्थित गांव गढी भंडार की महिला की हत्या कर उसको दफना दिया गया है महिला बघेल समाज से बताई जा रही है कोई लोग बोलने को तैयार नहीं है दबी आवाज में चुपचाप बता रहे हैं कि बघेल समाज के यह लोग दबंग हैं जिनके लड़के ने अपनी पत्नी की हत्या कर जला दी है सूचना मिलते ही थाना बरहन इंस्पेक्टर संजय सिंह उसी घर पर पहुंचे जिस परिवार की महिला बताई जा रही है स्पेक्टर संजय सिंह का कहना है कि मैं घर पर गया तो उस परिवार के लड़के घर पर नहीं थे मां बाप से छानबीन कर रहा हूं कोई आकर कुछ शिकायत तो करें तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आए
: क्षेत्र में खुल गया नाम|.                        बरहन जिस क्षेत्र में घटना हुई है वह क्षेत्र के आसपास सभी गांवों में महिला पुरुष बच्चों को जानकारी मिल गई है कि उस परिवार की महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया है लेकिन पुलिस किसी के द्वारा शिकायत करने की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R