फिरोजाबाद 22 पेटी शराब सहित गिरफ्तार गाड़ी बरामद
22 पेटी शराब एक स्कार्पियो* बरामद
*65 हजार की नगदी सहित ड्राइवर गिरफ्तार
रोजाबाद-थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टीगढ़ चौराहे पर बीती देर रात दो बजे करीब चैकिंग के दौरान इंस्पेक्टर मक्खनपुर सुजात हुसैन ने एक स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी 83 एएल 9899 को 22 पेटी अवैध देशी शराब संग पकड़ा। इसके अलावा स्कार्पियो का ड्राइवर थाना जसराना क्षेत्र मगरउ निवासी सुनील पुत्र रामनाथ को भी पकड़ा। ये जानकारी आज सायं इंस्पेक्टर सुजात हुसैन ने बातचीत के दौरान दी। उनके साथ शामिल टीम में एसआई सोवरन सिंह, एसआई कुंवरपाल, थार मोबाइल, एसओजी, कांस्टेबल भूपेंद्र, रवि शामिल रहे-