आगरा बरहन , पुलिस की मोहर, मीडिया का खुलासा, घर छोड़कर आरोपी फरार , घर तक पहुंची पुलिस

जली लाश कांड, आरोपियों तक पहुंची पुलिस  आरोपी घर  छोड़कर फरार  आगरा आखिरकार पुलिस  पुलिस ही होती है लेकिन मीडिया को भी  चौथा स्तंभ बताया गया है  अगर सही तरह से  मीडिया काम करे तो  पुलिस से पहले  अपराधियों तक  मीडिया भी पहुंच सकती है  जो घटना  बरहन क्षेत्र में  पहेली बनी हुई थी आखिरकार मीडिया ने  उसे खोज ही निकाला और  उस घटना पर  आखिरकार पुलिस की मोहर भी लग गई जली लाश  पहेली बन चुकी थी  बताते चलें कि  बरहन के गांव डेरा बंजारे में 4 दिन पहले अज्ञात रूप से जलाई गई लाश का सुराग खुलकर सामने आ रहा है जली लाश क्षेत्र में पहेली बन चुकी थी उस पहेली का अंत जल्द ही हो जाएगा काफी मशक्कत के बाद पत्रकार लोग जली हुई लाश की खोजबीन करने में लगे थे उसका सुराग गढी मंडार मिलता दिखाई दे रहा  था उसी नाम पर  क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर ने  मोहर लगा दी जिस महिला का नाम खुलकर सामने आया है उसके घर पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर इस्पेक्टर बरहन संजय सिंह पहुंचे तो उनको केवल घर में एक वृद्ध महिला मिली अन्य लोग फरार थे पुलिस ने जानकारी की तो जानकारी हुई कि कई साल पहले दिल्ली से एक महिला को ओम प्रकाश पुत्र झम्मनलाल बघेल निवासी घड़ी भंडार ले आया था जिससे 3 बच्चे भी हैं कुछ कहासुनी होने के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली किसी को भनक ना लगे इस कारण लाश  को चुपचाप जला दिया है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि  महिला की हत्या कर चुपचाप लाश को ठिकाने लगा दिया है घरवालों के फरार होने से सांफ तोर बर दिखाई देता है कि जो घटना निकल कर आ रही है वह सही है पुलिस पूरी जांच में लग चुकी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा क्षेत्राधिकारी  एत्मादपुर  ने बताया कि  घर पर  मिली वृद्ध महिला के अनुसार उसी की बेटे की  बहू ने आत्महत्या कर ली लेकिन अब भी असमंजस बना हुआ है कि घर के लोग सभी फरार हैं उनके आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा सामने निकल कर आएगा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया उसका भी खुलासा तभी हो सकेगा जब घर के व्यक्ति पुलिस के सामने हाजिर होंगे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R