आगरा बरहन कांड लड़की को दिया खून, सपा नेता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बरहन कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार आगरा थाना बरहन के नगला राय में दलित युवती के साथ दुराचार की कोशिश और उस को चाकुओं से गोदने वाला मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है मामला थाना बरहन की नकल रायका है कल सुबह एक दलित युवती को अगवा कर गांव के ही युवकों ने उसके साथ दुराचार वाक्य की कोशिश की गई उसके बाद उसे रेलवे लाइन पर मेरा अवस्था में फेंक दिया था उस का मुख्य आरोपी व सहयोगी घटना के बाद से फरार हो गया था पुलिस रात भर दर्द से देती रही लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी सोमवार दोपहर को पुलिस को मुख्य आरोपी धर्मेंद्र हाथ लग गया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना में प्रयोग चाकू को बरामद करने का प्रयास कर रही है वही लड़की की हालत में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है दूसरी तरफ सपा नेता दिनेश यादव द्वारा लड़की की लिए अस्पताल में ब्लड की आवश्यकता होने पर दिनेश यादव अस्पताल पहुंचे और उनके साथी किशन यादव दोनों ने मिलकर लड़की के लिए दो यूनिट बलड दिया सपा नेता द्वारा बताया गया कि जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो डॉक्टरों को खून की आवश्यकता थी खून की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी मैंने और मेरे साथी ने खून देकर व्यवस्था की

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R