आगरा बरहन चोरी के कैमरा सहित दोचोर गिरफ्तार
चोरी के कैमरा सहित दो चोर गिरफ्तार
आगरा थाना बरहन के गांव रूपधनु आई बारात में से फोटोग्राफरों का वीडियो कैमरा शातिर चोर चोरी कर ले गए शुक्रवार रात वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लक्ष्मण सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला नीम सेमरा खंदौली ने बुकिंग की थी।वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लक्ष्मण सिंह ने अपने दो कर्मचारी संजय और छोटू को बरात में भेज दिया ।देर रात शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वीडियो ग्राफर सो गए उसी समय शातिर चोरों ने उनका वीडियो कैमरा चोरी कर लिया चोरी की सूचना उन्होंने सूचना आँवलखेड़ा चौकी पर दी।सूचना पर चौकी इंचार्ज आवलखेड़ा अतवीर सिंह ,चौकी इंचार्ज आहरन सत्येंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल मलखान सिंह, सुनील कुमार यादव को लेकर मौके पर पहुंचे।शक के आधार पर सचिन चौहान पुत्र सूरज सिंह निवासी बास दलेल थाना खंदोली व रमेश शर्मा पुत्र बनवारी लाल निवासी नहर्रा खंदौली को गिरफ्तार किया चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने गुतहरा बिजली घर के पास से नागफनी की झाड़ियों में से वीडियो कैमरा बरामद कर लिया। जिसकी की कीमत लगभग ₹70 हजार है। पुलिस ने शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई तैयारी की चौकी इंचार्ज आवलखेड़ा अतबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोर शातिर हैं इनके खिलाफ पहले कोई मुकद्दमा है या नहीं इसकी जानकारी अन्य थानों से की जा रही है दोनों लोगों से कैमरा बरामद कर लिया है और उन्हें जेल भेजा है