एटा वकील की चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार जेवरात बरामद
एटा अभिवक्ता के यहां हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है किराएदार बनकर घर में रह रहे प्रेमी प्रेमिका ने ही वकील के घर में चोरी कर ली लाखों रुपए के जेवरात चोरी किए गए पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ के किराएदार रहकर प्रेमी प्रेमिका चोरी को अंजाम देते हैं पुलिस ने खुलासा करते हुए चिरायता चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई ज्वेलरी को बरामद कर लिया है