मुजफ्फरनगर सिविल लाइन क्षेत्र में सट्टा का अड्डा पुलिस अनजान

*सिविल लाइन क्षेत्र में सट्टे के कारोबार पर लगाम कब?*

*मुख्यमंत्री के निर्देशों का उलंघन काबिल ए अफसोस*

*जय और वीरू की जोड़ी की तरह बताए जाते है अवैध कारोबार के सरगना*

*मुज़फ्फरनगर।* सिविल लाइन क्षेत्र में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है।
सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर, व सरवट व मदीना चौक के निकट बझेडी रोड़ सोफिया स्कूल के सामने और बराबर के अलावा मदरसे के पास चाय की दुकानों व पीर के निकट सट्टे के कारोबार को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। वो बात अलग है कि पुलिस इस बात से अनजान हो जैसे ये अहसास करा रही है। सट्टे के बड़े स्तर पर चल रहे अवैध कारोबार पर जल्द ही प्रतिबन्ध नही लगाया गया तो वो दिन दूर नही जब गरीबो के सर से आशियाना भी छिन जाएगा, क्योकि गरीब मज़दूरों को किस्मत आजमाने के नाम पर इस गन्दे खेल में धकेला जाता है। जब गरीब इंसान इसका आदि हो जाता है तो फिर वो अमीर बनने की चाहत में अपने बच्चों के पेट की रोटी के पैसे किस्मत आजमाने में खर्च करता रहता है, और एक दिन ऐसी किस्मत बनती है कि उनका आशियाना छिनने तक की नौबत आ जाती है। वो बात अलग है कि गरीबो के बच्चों का हक खाने वाले अवैध कारोबारी दिन प्रतिदिन अमीर होते रहते है।
सवाल यह है कि जिस क्षेत्र में ऐसे अवैध कारोबार चलते है, उन्हें चलाने वाला भी तो कोई जिम्मेदार होता होगा, दरअसल वो छिप कर काम करते है और अपने तनख्वा पर रखे पियादो से खुलकर काम कराते है, यदि पुलिस पकड़ भी ले तो वो महफूज़ निकल जाए, लेकिन ऐसा कहना कोई गलत नही होगा कि सरवट, महमूदनगर, मदीना चौक के निकट बझेडी रोड़ पर चाय की दुकानों के अलावा अन्य स्थानों पर चल रहा सट्टे का बड़े स्तर पर कारोबार का कर्ता धर्ता कथित तौर पर जय और वीरू की जोड़ी की तरह है। सूत्रों के अनुसार इस कारोबार का संचालन करने वाले इसी क्षेत्र के कुछ दबंग व्यक्ति है जिनका विरोध करना भारी पड़ जाता है, इसलिए लोग उनके खिलाफ आवाज़ उठाने से डरते है। इस कारोबार की खबर से पुलिस का अनजान होना भी एक हैरत करने वाली बात है। ये जब है तब *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ* अवैध कारोबारियो की बख्शिश के पक्ष में कतई नही, इसके बावजूद भी सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध कारोबारी बेखौफ नज़र आ रहे है जबकि *एसएसपी अनंत देव तिवारी* ने जनपद में अवैध कारोबार पर विशेष ध्यान रखकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे रखे है। अब देखना ये है कि इस क्षेत्र के अवैध कारोबारियों पर क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R