बन अधिकारियो ने पकडा मगरमच्छ

 ब्यूरो रिपोर्ट भारत TV सीधी अमित कुमार मिश्रा

तीन दिन से घूमता दिखा मगरमच्छ ग्रामीणों में फैली दहसत उसी जगह से आने जाने का रास्ता है जिससे लोगों भय व्याप्त है। विभागीय अधिकारी कर्मचारी बने मूक दर्शक नही चल रही किसी के सर पे जूं मगर मच्छ का जीवन संकट में।

ग्रामीणजनों से मिली जानकारी मिडीया को सूचना मिलते ही मौके स्थल पर पहुँच कर कवरेज कर वन विभाग को जानकारी देने पहुँचे जहाँ चौकीदार के अलावा कोई नहीं मिला जबकि प्राप्त जनकारी अनुसार प्रज्ञा पटेल वन रक्षक बीट बगदरा,पटेल डिप्टी रेंजर बगदरा पदस्त हैं।ग्रामीणजनों की ओर से जिला कलेक्टर सिंगरौली से मांग की जाती है कि मगरमच्छ को पकड़वा कर व्यवस्थित करावें जिससे सभी कि जान सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R