आगरा बरहन प्रधान ने झूला फांसी का झूला हत्या का आरोप

प्रधान ने झूला फांसी का झूला

आगरा थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम नगला माहसिंह में वर्तमान में रहे ग्रामप्रधान राकेश बघेल ने सुबह के समय अपने खेतों पर बने ट्यूबवेल की कोठरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है
आपको बता दें परिवारीजनों का कहना है कि राकेश सुबह के समय अपने खेतों पर पशुओं के लिए अपने पिता और भाई के साथ चारा लेने गए हुए थे। चारा काटने के बाद अपने भाई की मोटरसाइकिल पर चारा रखवाकर घर भेज दिया। जब राकेश थोड़ी देर के बाद भी घर न पहुंचे तो राकेश के भाई जब वापिस देखने गए तो राकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था गांव में सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई परिवार में भारी कोहराम मच गया राकेश बघेल वर्तमान में ग्रामप्रधान थे उन पर दो लड़कियां जिनकी उम्र 10 व 14 वर्ष और एक 5 साल का लड़का था। परिवारीजनों ने हत्या कर शव फासीं  पर लटकाने की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष राकेश बघेल व जिला पंचायत सदस्य पति दिनेश यादव ।   सूचना  मिलते ही क्षेत्राअधिकारी अतुल सोनकर और साथ में बरहन थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा दिया और  जांच में जुट गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन सूत्रों की माने तो प्रधान किसी  बीमा कंपनी में काम करते थे जब की कंपनियां पैसा लेकर भाग गई और जिन लोगों ने बीमा की रकम जमा की थी वह लोग समय होने पर रकम की मांग कर रहे थे इस कारण काफी तनाव होने को लेकर राकेश बघेल ने ऐसा कदम उठाया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R