आगरा धनोली मैं बनेगा हवाई अड्डा सितंबर से कार्य जारी
*धनौली में प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव और हवाई अड्डे पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) सितंबर के महीने में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य शुरू करेगा।*
आगरा हवाई अड्डा प्रोजेक्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एन्क्लेव और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अध्यक्ष गुरू प्रसाद महापात्रा ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता में बताया कि आगरा हवाई अड्डे के विकास के लिए योजना तैयार है।
खेरिया हवाई अड्डे पर धनौली की ओर सिविल एन्क्लेव बनाया जाएगा। इस पर 400 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। सितंबर में परियोजना का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एन्क्लेव के काम को जल्द पूरा करने की योजना है। उन्होंने बताया कि नया हवाई अड्डा बन जाने से आगरा तक विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
जिससे ताजमहल के शहर पहुंचना आसान हो जाएगा। सिविल एन्क्लेव की जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के साथ ही इसकी बाउंड्री का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।
अभी खेरिया हवाई अड्डे पर 250 यात्रियों के आगमन और प्रस्थान की क्षमता है, लेकिन नए एन्क्लेव में यह क्षमता प्रति घंटे 500 यात्रियों की हो जाएगी।
*जयपुर-आगरा उड़ान के लिए दिए 9.33 लाख*
प्रदेश सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत जयपुर-आगरा के बीच संचालित की गई एलाइंस एयर की उड़ान के लिए 20 फीसदी वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) का भुगतान कर दिया है।
आगरा एयरपोर्ट से संचालित आरसीएस योजना में एमओयू के मुताबिक राज्य सरकार को 20 फीसदी भुगतान करना था। जनवरी और फरवरी के महीने में जयपुर आगरा उड़ान पूरी तरह फुल रही। इस पर 46.69 लाख रुपये वीजीएफ क्लेम किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार ने 20 फीसदी हिस्सा 9.33 लाख रुपये दिए हैं।
एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा गठित रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट के जरिए एलाइंस एयर को यह भुगतान किया जाएगा। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव सूर्यपाल गंगवार ने नागरिक उड्डयन निदेशक को वित्तीय स्वीकृति का पत्र भेज दिया है।