मनाया गया श्रद्धांजलि समारोह
उन्नाव के झगरपुर, बारा ब्लॉक बीघापुर में विख्यात कवि शिवमंगल सिंह सुमन जी का श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जी ने भाग लिया*
*इस मौके पर विधायक बांगरमऊ ने कहा कि यह क्षेत्र कवियो मनीषियो व वीरों की धरती है जिन्होंने इस क्षेत्र का व जिले का नाम रोशन किया है*
