वकील ने किया महिला वकील से बलात्कार आरोपी वकील गिरफ्तार

महिला वकील के साथ साकेत कोर्ट परिसर में रेप, आरोपी वकील अरेस्ट

दिल्ली से प्रिंस जैस्वाल की रिपोर्ट

नई दिल्ली
दिल्ली के साकेत कोर्ट में एक वकील ने अपने चैंबर में जूनियर महिला वकील के साथ रेप किया। पुलिस ने मेडिकल के बाद घटना की पुष्टि की है और आरोपी वकील को अरेस्ट कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। घटना शनिवार शाम की है।

डीसीपी साउथ रोमिल वान्या ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी वकील का नाम वकील पी के लाल है। पीड़ित महिला मदद के सिलसिले में आरोपी वकील के चैंबर में गई थीं। पुलिस के अनुसार, ‘महिला को पीने के लिए कुछ दिया गया जिसमें शायद नशीला पदार्थ मिला था। घटना के बाद महिला ने इसकी शिकायत की और मेडिकल के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।’

आरोपी वकील की उम्र 50 के करीब है। पीड़ित महिला को पी के लाल ने चैंबर में बुलाया था। वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है¢

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R