बैंक आफ इंडिया जिला हरदोई तहसील सनडीला ब्लॉक भरावन की शाखा भटपुर में किसानो के साथ की कर्ज माँफी मे धोखाधड़ी*
* *
श्रीकृष्ण आर्य (जिला अध्यक्ष हरदोई ) के बुलाने पर कि पंचायत जिसमे मंडल महासचिव देवकी नंदन दीक्षित प्रदेश महासचिव निर्मल शुक्ला लखनऊ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खां वा लखनऊ जिलाध्यक्ष देवता प्रसाद सहित अनेक किसानो के साथ पंचायत की जिसमे अधिक दोष पाए गए है! बैंक मैनेजर उस समय बैंक में उपस्थित नहीं थे फोन द्वारा वार्तालाप से किसी प्रकार का समाधान नहीं निकला तत्पश्चात एस डी एम और डी एम साहब से भी फोन पर बातचीत हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला इस पर किसानों ने आक्रोशित होकर बैंक कर्मचारियों को चेतावनी दी कि 6 नवम्बर 2017 तक अगर कोई समाधान नहीं किया तो सभी किसान बैंक के सामने 7 नवम्बर 2017 से असीमित कालीन धरना करेगे…