बस्ती 4 सिपाही निकले फर्जी बर्खास्त 2015 में हुए थे भर्ती
ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी
बस्ती।
बस्ती से बड़ी खबर, पुलिस भर्ती में फर्जीवाडा।
2015 बैच की पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा ।
बस्ती जिले में फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी लेने वाले 4 पुलिसकर्मियों को शासन के निर्देश पर किया गया बर्खास्त ।
सूत्रों के माने तो पूरे यूपी में 70 पुलिसकर्मी फर्जी मार्कशीट लगाकर पुलिस की नौकरी में आये ।
दो देवरिया जनपद व दो गाजीपुर जनपद के अभ्यर्थी पुलिस में हुए थे भर्ती: एएसपी पंकज
मार्कशीट जांच की गई तो मिले फर्जी , तत्काल प्रभाव से किया गया बर्खास्त: पंकज
कार्रवाई के लिए देवरिया और गाजीपुर जनपद को भेजा गया :एएसपी
इन चारों पुलिस कर्मियों की बस्ती जिले में हुई थी तैनाती : एएसपी पंकज