गौतमबुद्धनगर राशन की दो दुकान निलंबित
*2 उचित दर विक्रेताआंे के अनुबन्ध निरस्त।*
*गौतमबुद्धनगर 25 जुलाई, 2018*
*जिला पूर्ति अधिकारी गौतमबुद्धनगर राज नारायण सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों के द्वारा उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण की जाने वाली वस्तुओं की जाॅच के दौरान कमी पाये जाने पर 2 दुकानों के अनुबन्ध निरस्त किये गये। जिन दुकानों के अनुबन्ध निरस्त किये गये, उसमें मै0 मौ0 दिलशाद मौहल्ला कम्बूान कस्बा जेवर तथा मै0 वीरवती मौहल्ला रावतिया कस्बा जेवर तहसील जेवर जिला गौतमबुद्धनगर सम्मलित है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त राशन विक्रेतओं का आहवान करते हुये उन्हंे सचेत किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपनी अपनी दुकानों पर समस्त राशन कार्ड धारको को पूर्ण मानको के अनुसार प्रत्येक माह राशन वितरण किया जाये। उन्हांेने कहा कि यदि किसी विक्रेता के यहाॅ राशन वितरण में कमी पायी जायेगी तो उकने अनुबन्ध इसी प्रकार निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।-जिला सूचनाधिकारी गौतमबुद्धनगर।*