खबर प्रकाशित होने के बाद नशीले पदार्थ विक्रेता में हड़कम, फरार

*खबर प्रकाशित होने के बाद नशीले पदार्थ विक्रेता में हड़कम, फरार*

*पुलिस कर रही उनकी कि तलाश, जल्द होगें गिरफ़्त में*

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के मोहल्ला नूरगंज नाले के पास नशीले पदार्थ विक्रेता पुलिस कि नाक के नीचे चोरी-छुपे स्मैक, चरस, गांजे का व्यापार बड़े जोरों शोरों से कर रहे थे तथा उपरोक्त नशीले पदार्थों को बेचकर ग्राहकों से काली कमाई कर रहे थे। रविवार दैनिक आप अभीतक हिंदी समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसने मामले का संज्ञान गंभीरता से लिया। पुलिस ने मोहल्ला नूरगंज नाले के पास के इलाके को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस ने उपरोक्त नशीला पदार्थ बेचने वाले व खरीदने वालों लोगों कि निगरानी शुरु कर दी। चामुंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि उपरोक्त नशीले पदार्थ के विक्रेता मेहताब पुत्र फैय्याज व उसकी पत्नी रेशमा कही फरार हो गये है। पुलिस उक्त स्थान के आस-पास पूछताछ कर उनके यहां दो बार दबिश दे चुकी है। वह लोग जल्द पुलिस कि गिरफ़्त में होंगे। फिलहाल उक्त स्थान पर नशीले पदार्थों का व्यापार पुलिस के संज्ञान लेने के बाद बंद हो गया है। पुलिस कि कार्यवाही के बाद मोहल्ला नूरगंज के स्थानीय लोग अब चैन कि सांस ले पा रहे है। बता दे कि इन नशीली पदार्थों का व्यापार करने वाले लोगों ने मोहल्ला नूरगंज व उसके आसपास के इलाकों का माहौल खराब कर रखा था और अपना दबदबा वहां कायम कर रक्खा था

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R