आगरा पानी में डूबने से मौत आगरा जलमग्न

आगरा थाना एत्मादपुर के रसूलपुर गांव के रहने वाले दो युवक बंबा में नहाते समय डूब गए डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और दोनों को बंबा से निकाल लिया आगरा उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया वही नगला लाले मैं एक किसान के मकान की दीवार गिरने से किसान की दीवाल के नीचे दब कर मौके पर ही मौत हो गई कल रात से भारी वर्षा होने के कारण आगरा शहर व देहात क्षेत्रों में हालात खराब है जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है सड़क घर ताल-तलैया बन चुके हैं आला अधिकारी हर क्षेत्र पर नजर बनाए रखे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R