आगरा किसान यूनियन भानु का छठवेंदिन भी धरना जारी हजारों लोग पहुंचे

भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में रहन कलां और रायपुर मौजा की दर्जनों गांव की लड़ाई छठवें दिन भी जारी रही जिला अध्यक्ष ने कहा कितना भी संघर्ष करना पड़े पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक भारतीय किसान यूनियन भानू पीछे हटने वाली नहीं है तथा कहा अगर जल्दी सुनवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन की रास्ता बदल सकते हैं धरना में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कहां हम जिला अध्यक्ष के मरते जीते साथ हैं जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आप चिंता मत करो मैं अपनी कार्यकारिणी तथा किसानों को साथ लेकर न्याय दिला कर ही छोडूंगा और कहा 48 घंटे की भारी बारिश के बाद में भी धरना स्थगित नहीं हुआ तो अब क्या हो सकता है तथा आज धरना को समर्थन देने आए बीजेपी के ब्लाक प्रमुख जग वीर सिंह तोमर बॉबी यादव राष्ट्रीय सचिव जे पी यादव और पूरन सिंह सौरव यादव गोविंद ठाकुर की अहम भूमिका रही धरने में सोमवीर यादव ने मंच का संचालन किया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R