स्लग- दसवर्षीय बच्चे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
रिपोर्ट- मौहम्मद इमरान /यू.पी.बिजनौर
एंकर- बिजनौर के चंदोक रेलवे ट्रैक पर 10 वर्षीय बच्चे की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई परिजनों के अनुसार इस बच्चे का नाम सूरज और बचपन से ही मंदबुद्धि व कानों से सुनाई भी नहीं आती है यह दो दिन से घर से गायब था इससे पहले भी यह बच्चा कहीं बाहर घर से बाहर कहीं दूर निकल जाता था और फिर कई दिनों बाद घर लौटकर आ जाता था