आगरा कासगंज के लुटेरे सिपाही गिरफ्तार
आगरा ब्रेकिंग,आगरा में 13 जुलाई को तेल ब्यापारी से हुई लूट में बांछित अपराधीयो को दबोचा,लूटी गई रकम में से 3लाख 55 हजार,रुपये किये बरामद ,घटना का अनाबरण हो चुका है दो दिन पहले ,अब तक लूट करने बालो में पकड़े जा चुके है दो सिपाही,दोनो सिपाही है कासगंज में तैनात,15 लाख रुपये की हुई थी तेल ब्यापारी से वर्दीधारियों ने लूट की थी रविबार को तीन लुटेरे और गिरफ्तार हुऐ पुलिस ने किया खुलासा,अब तक लगभग 12 लाख 35 हजार रुपये हो चुके है बरामद,
हाााा6