आगरा सावन माह का पहला सोमवार चारों तरफ भोले के जयकारे
सावन माह का पहला सोमवार चारों तरफ भोले के जयकारे आगरा सावन महाकाल आज अकेला सोमवार है सुबह से ही मंदिरों में भोले के जयकारे गूंजने लगे भारतवर्ष में भगवान शिव की महिमा का चारों तरफ गुड़गांव किया जाता है सावन के महीने मैं हर सोमवार को भोले शिव का पूजन किया जाता है महिला पुरुष कन्या बच्चे व्रत रहते हैं और भोले शंकर पर जल चढ़ाकर फल फूल मिष्टान्न आज अर्पण करते हैं हर जिले में बड़े-बड़े मेले लगाए जाते हैं आगरा में भी सावन महीने में कई मेलों का आयोजन किया जाता है गांव गांव शहर के लोग गंगा जी से कावड़ लेकर आते हैं और गंगाजल को शिव मंदिरों पर जाकर चढ़ाते हैं