समस्तीपुर जवान शहीद थानाध्यक्ष जख्मी शराब माफिया तंत्र मजबूत पुलिस बेसहारा
समस्तीपुर । समस्तीपुर जिला सत्तारूढ़ शराब माफिया तंत्र के सामने बेसहारा हो गया है। शराब माफिया अपराधकर्मियों की गोली से पुलिस जवान अजीत सिंह का अंत हो गया और थानाध्यक्ष मनोज जख्मी होने का समाचार है।
जानकार सूत्रों के अनुसार सत्तारूढ़ तंत्र के संरक्षण में अपराध और अवैध कारोबार तेज गति से चल रहा है।
चर्चा है कि पुलिस को कहीं से सूचना मिली थी कि एक इंडिका गाड़ी में विदेशी शराब हलई ओ .पी . थाना के “केवल स्थान” इंदवारा इलाके में है पुलिस ने मुखविर की सूचना पर आनन-फानन मे समस्तीपुर D.I.O.और सराय रंजन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी के लिए भेजा।
जैसा कि समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में चर्चा सुना गया कि जैसे इंडिका गाड़ी को रोका गया और गेट खोलने की बात कहा गया वैसे ही गाड़ी के भीतर से गोलीमार दिया और हवलदार अजीत सिंह गिर पड़ा, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार के हाथ में गोली लगी और अपराध कर्मी फरार हो गया।
इतनी बड़ी हादसा पर जिला प्रशासन ने समाचार लिखने तक ‘प्रेस’ को बताना उचित नहीं समझा है।
क्या छापामारी के लिए समस्तीपुर आरक्षी अधीक्षक का मौखिक या लिखित निर्देश था? क्या थाना प्रभारी अवैध कारोबारी से अवैध वसूली के लिए लिया गया था? या मुखविर शराब माफिया का आदमी था।
समस्तीपुर संपूर्ण जिला इस घटना से दुखी है इतनी बड़ी घटना के लिए कौन जिम्मेवार है कई तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है।