आगरा डंडा के बल पर गुंडा टैक्स, टेंपो वालों ने की हड़ताल

आगरा में डंडा के बल पर गुंडा टैक्स ,टेम्पो बालो ने की हडताल (१) रामबाग टेढी बगिया पर अबैध बसूली (२) दौ सौ रूपऐ महीना पुलिस के नाम (३) 170 रूपया हर रोज ठेका आगरा योगी सरकार चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि भाजपा के डर से अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर  चले गए हैं लेकिन दिनदहाड़े अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं तो अपराधी यूपी छोड़ कर कहां चले गए हैं हाल ही में लखनऊ  में दिनदहाड़े हत्या कर कैश वैन को लूट लिया गया आगरा में डंडा के बल पर  गुंडा टैक्स वसूला जाता है  फिर अपराधी  कहां चले गए सरकार किसी की भी हो लेकिन गुंडा टेक्स पर लगाम नही लग सकी आगरा मे एक से एक दमदार पुलिस कप्तान आऐ फिर भी चौराहो पर अबैध बसूली का धंधा नही रूक सका एत्माउद्दौली के रामबाग व टेढी बगिया चौराहे पर टेम्पो बालो से डंडे के बल पर गुंडडे चौथ बसूली कर रहै है दो दिन से टेढी बगिया चौराहे पर कुछ लडके ठेका के नाम पर गाडियो से अबैध बसूली करने मे लगे है अबैध बसूली के बिरोध मे ऑबलखेड़ा से आगरा चलने बाले टेम्पो बालो ने हडताल करदी मामला थाना एत्माउद्दौला के रामबाग और टेढी बगिया का है रामबाग चौराहै पर टेम्पो चालको से ठेका के नाम पर 70 रूपया टेम्पो 20 रूपया ठेकेदार और 200 रूपया हर महीने थाना पुलिस के नाम पर ठेकेदार टेम्पो बालो से बसूली करता है बही टेढी बगिया चौराहे पर भी 50 रूपऐ रोज टेम्पो बालो से बसूली की जा रही है तीन किलो मीटर की दूरी पर ठेका के नाम पर गुड्डा टेक्स बसूला जा रहा हूँ अगर टेम्पो चालक गुड्डो का बिरोध करते है तो उनको डंडो से पीटा जाता है टेम्पो बालो का आरोप है कि बुधबार को रूपऐ न देने पर टेम्पो चालको के साथ गुंडो ने मारपीट की उसके विरोध मे टेम्पो बालो ने ऑबलखेड़ा मे टेम्पो खडे कर हडताल करदी अबैध बसूली की शिकायत 100 नम्बर पर की उसके बाद पुलिस कप्तान से फोन से शिकायत की सूचना पर पहुची पुलिस ने टेम्पो बालो की शिकायत को गम्भीरता से लिया लेकिन बसूली करने बाले चौराहे से फरार होगऐ शुकृबार को टेम्पो बाले एस एस पी आगरा से लिखित मे शिकायत करेगे ऑबलखेड़ा रोड पर 60 टेम्पो चालक है और ठेकेदारो के भी लगभग 50 टेम्पो है अबैध बसूली करने बालो की हर रोज गुंडई बढती जा रही है हडताल करने बाले शीटू भोला उदयबीरराहुल सौनू रिंकू गब्बर मुन्नालाल लेखराज बीरपाल संतोष नातेदार बनिया मुकेश तऊऑ इकबाल पिन्टू रूपे सुनील आदि सैकडो लोग थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R