करौली आगरा के सपा नेता ने किया बलात्कार मुकदमा दर्ज

सपा नेता ने किया बलात्कार मुकदमा दर्ज करौली आगरा के सपा नेता ने एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है महिला का आरोप है कि सपा नेता ने करौली के मंदिर में मेरी मांग भरकर शादी रचाई थी जबकि उसकी शादी पहले से हो रखी थी झूठ बोलकर मुझ को फंसाया और मेरे साथ कई बार बलात्कार किया देखें पूरी खबर अखबार की कटिंग के साथ

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R