उन्नाव दबंगों ने बोला परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला

दबंगों ने बोला परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला महिला सहित चार घायल

उन्नाव थाना आसीवन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जखैला मे गुन्डो का आतंक गरीब नाई के घर में घुसकर पीड़ित के परिजनों पर किया हमला महिलाओं को भी जमकर पीटा पिटाई से कई लोग हुए घायल पीड़ित की सूचना पर पहुंची यूपी 100घायलो पुलिस की सहायता न मिलने के कारण कोई घटना 8 दिन पहले हुआ था आपस में झगड़ा पीड़ित कई दिनों से थाना पुलिस के लगा रहा था चक्कर और अपने परिवार की सुरक्षा की कर रहा था मांग लेकिन पुलिस 151 में दोनों पक्षों का चालान करके कर ली अपने कर्तव्यों की इतिश्री। पीड़ित की पत्नी आगनबाडी़ में है कार्यरत वह भी कुल्हाड़ी लगने से है घायल। क्या यही है योगी जी और उनकी पार्टी के द्वारा किया गया भयमुक्त समाज का दावा अगर उच्च अधिकारी शीघ्र इस पर ध्यान नहीं देते तो निश्चित तौर पर दंबग इस गरीब परिवार को गांव में रहने नही देगे इसमें जरा भी संदेह नहीं है
थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम जखैला मे दंबगो द्वारा घर में घुस कुल्हाड़ी से किए हमले में एक घायल की स्थिति चिंताजनक थाना पुलिस अबतक मौन

आसीवन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जखैला में एक परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला एक गंभीर रुप से घायल
घायल की हालत चिंता जनक और मियागंज सी एच सी ने किया जिला अस्पताल किया रेफर नहीं मिली पीड़ित को एंबुलेंस गरीब परिवार पर दबंगोंं ने कुल्हाड़ी से हमला बोला है हमले में 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें महिला भी शामिल है लेकिन इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है पीड़ित का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो झगड़ा इतना नहीं बढ़ता  पुलिस ने मात्र 151 कर पीड़ित परिवार को भी जेल भेज दिया

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R