हाथरस एक अपराधी गिरफ्तार,मोबाइल बरामद

हाथरस:-सिकन्दराऊ
====================
एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा जेल आपको बता दे कि कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अपने मय हमराही शीलेस यादव के साथ जिरौली खुर्द से समय 9 वजै भगवान सिंह के ट्यूबवेल से नीतेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला हरी राम विभिन्न कंपनी के मोबाइल सहित गिरफ्तार किया था एक व्यक्ति संतोष पुत्र लाला राम निबासी खेडीया थाना जलैसर( जिला एटा) भाग जाने मे सफल रहा जिसका खुलासा आज एसपी सुशील घुले ने पत्रकार वार्ता मे किया पकडे गये अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ मे वताया कि जलैसर चोराहे पर संतोष की विष्णु मोबाइल पोंट के नाम से वडी दुकान हे जिस पर कुछ लोग विभिन्न कंपनी के मोबाइल के कोरीअर करने का काम करते है जहां पर अमजेन कंपनी के डिलीवरी जाने वाले मोबाइल के डिब्बे मे सावून / पाऊडर आदि तरह की चीज रख कर डिलीवरी करता है और उन मोबाइल को संतोष कम कीमत मे बेच देता था और आगे वताया कि संतोष मोबाइल के lmi न0 भी वदल देता है संतोष मेरा रिश्तेदार भी है जो कि एक वैग मे मोबाइल रखकर क्षेत्र मे वेचने आया था एसपी ने वताया कि अभियुक्त नीतेश एक अपराधी किस्म का भी जिसने 26/8/को अपने पिता राजवीर को खेत वेचने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी उक्त आरोपी के खिलाफ सिकंदराराऊ कोतवाली मे 302 / 504/ मे मुकद्दमा दर्ज हुआ था जिसमे आरोपी नीतेश जेल जा चुका था
==================== गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ,,एस आई वैश अहमद ,, सिपाही शीलेस कुमार

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R