उन्नाब अचलगंज ,पीस कमेटी की बैठक त्यौहार भाईचारे से मनाऐ

उन्नाब  अचलगंज में थाना दिवस व पीस कमेटी की मीटिंग करती एस डीएम महोदया उन्नाव सीओ बीघापुर व प्रभारी निरीक्षक अचलगंज ।
उन्होंने वहां उपस्थित हिंदू मुस्लिम सभी लोगों को निर्देश देते हुए अवगत कराया की त्योहार रक्षाबंधन का हो या ईद बकरीद का हिंदू मुस्लिम सब आपस में एक दूसरे से भाईचारा का रिश्ता निभाते हुए त्यौहार को सफल बनाएं अगर आप लोग समझदार हैं तो आपस में विवाद करने से कोई फायदा नहीं उन्होंने यह भी समझाया कि त्यौहार ईद का हो या रक्षाबंधन का आपस में त्यौहार अपना-अपना मनाए और किसी भी प्रकार का झगड़ा विवाद ना करें ना ही करने दें यदि किसी भी बात पर झगड़ा होता है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें अचलगंज थाना पुलिस प्रशासन सदैव आप सभी के लिए तात्पर्य है यह समझाते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R