आगरा प्नधान खागया शौचालय , आबास के नाम पर बसूली
प्पारधान की मनमानी गॉम मे भरा पानी पानी में गांव घरों में बच्चे कैद आगरा तहसील एत्मादपुर के गांव गढ़ीसहजा मैं पानी के कारण गांव तालाब बन चुका है लेकिन अधिकारी लोग इस तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख रहे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे महिलाएं घरों में कैद हैं निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है गॉब के बीचों-बीच तालाब है ग्रामीणों की समस्या पर पहुंचे सपा नेता दिनेश यादव ने गांव का दौरा किया और जनता को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर पानी निकाला दिया जाऐगा दिनेश यादव का कहना है कि गढी सहजा गॉब शहीदो का गॉब है फिर भी अधिकारी लोग ऑख खोलकर नही देख रहै अगर गांव में पानी निकासी के लिए एक ट्रॉली रखदी जाऐ तो जिससे गाम का पानी बाहर खेतों में निकाला जाए वही ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा: ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया जाता हर काम का पैसा मांगता है आवासों के नाम पर 20 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से लिया जा रहा है 2 साल पहले कई लोगों से 10 10 हजार रूपऐ प्रधान द्वारा लिए जा चुके हैं एक ग्रामीण के तो 2 साल बाद ₹10000 वापस कर दिए लेकिन कई लोगों के रुपए अभी तक वापस नहीं हुए ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है बही गॉब बालो का कहना है कि शौचालयो का रूपया भी प्रधान खा गया सभी के खातो से 6 ,6 हजार रूपऐ निकलबाकर लेगया और शौचालय अभी तक नही बने