कानपुर रेलवे स्टेशन से बच्चे लापता ,तस्करी की आशँका
*कानपुर रेलवे स्टेशन से लापता होते मासूम, मानव तस्करी की आशंका!*
*कानपुर सेंट्रल स्टेशन अब यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं बचा है. यहां पर पिछले 1 महीने में 4 बच्चे स्टेशन से गायब हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने अभी तक एक भी बच्चे की बरामदगी नहीं कर पाई है. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति में लगी हुई है. अब मानव तस्करी गैंग सक्रिय हो गया है जो आए दिन बच्चों को गायब कर रहा है. वहीं जीआरपी और आरपीएफ जल्द बच्चों की बरामदगी का दावा कर रही है.*
दरअसल पूरा मामला बिल्लौर के रमईपुर के रहने वाले बब्बू आजम का है जो अपनी पत्नी सायरा और 3 साल के बेटे हसन के साथ कटिहार जाने के लिए सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. वहीं पास में बैठी एक महिला ने पहले तो बब्बू की पत्नी से दोस्ती बनाने के बाद उन्हीं के इलाके का होने का हवाला देते हुए बच्चे को लेकर फरार हो गई.
महिला की यह करतूत रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं उनका बच्चा गायब होने के बाद से परिजन बेसुध हो गए हैं और वह जीआरपी में रुके हुए हैं. बता दें कि कानपुर स्टेशन पर यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बच्चे गायब हो चुके हैं जिनके सुराग अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है.
स्टेशन पर रेलवे पुलिस सिर्फ वसूली में लगी रहती है और वेंडरों को पकड़कर कर अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आती है. मगर मानव तस्करी करने वाले इस गैंग का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है. हालांकि जीआरपी के कार्यवाहक प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. बच्चे को जल्द बरामद कर लिया जाएगा.