वृंदावन शराब तस्करों के मंसूबों पर फिरा पानी

वृन्दावन। थाना कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी जेत पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है, चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज चतर सिंह ने मुखबीर की सूचना पर शराब तस्करों के मंसूबों पर उस वक्त पानी फेर दिया जब एक लग्जरी गाड़ी में शराब की पेटियों को लादकर हरियाणा से आगरा की ओर ले जाई जा रही गाडी संख्या एचआर 26 A/C 9018 को चेकिंग के दौरान रोक लिया, लेकिन जैसे ही पुलिस गाड़ी की तलाशी करने लगी बेसे ही चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R