लखनऊ आपरेशन प्रहार ,का रिहसंल किया गया

*आॅपरेशन प्रहार*-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में लूट आदि की घटनाओं की स्थिति में अपराधियों की घेराबंदी व गिरफ्तारी हेतु आॅपरेशन प्रहार (घेराबन्दी) का रिहर्सल आज दिनांक 18-08-2018 को समय करीब 03.30 बजे थाना क्षेत्र हजरतगंज के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया, रिहर्सल में सिविल पुलिस, यातायात पुलिस व यूपी 100 को शामिल किया गया। रिहर्सल में जनपद लखनऊ के 06 थाना को क्रमश थाना 01-हजरतगंज 02- गौतमपल्ली 03-हुसैनगंज 04-कैंट 05-गोमतीनगर 06-कैसरबाग को सम्मिलित किया गया।
01-आप्रेशन प्रहार के तहत थानाक्षेत्र हजरतगंज के आईसीआईसीआई बैक के पास से अपाचे मोटर साइकिल सवार 01 अज्ञात व्यक्ति द्वारा 05 लाख रूपये की लूट करके भागे की घटना का प्रसारण किया गया, तथा पुलिस की तत्परता को देखते हुऐ लूटेरा भागने लगा, जिसको अवध क्लार्क होटल के पास से मूवर 20 पर तैनात आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आर0पी0 पाण्डेय द्वारा सतर्कता दिखाते हुुऐ तत्काल पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु आरक्षी सत्येन्द्र यादव व आरक्षी आर0पी0 पाण्डेय को 500-500 रूपये से पुरस्कृत किया गया।
02-आप्रेशन प्रहार में दूसरी घटना का प्रसारणॉ शाहनजफा रोड़ पर स्थित तनिष्क शोरूम के पास से मोटर साइकिल न0 यूपी 32 सीपी 6737 सवार बदमाश द्वारा लूट करके भागे है जिनको सिकन्दराबाग पर तैनात यातायात पुलिस के हे0कंा0प्रो0 हरेन्द्र यादव द्वारा अपनी सूक्ष-बुझ को परिचय देने हुऐ बदमाश को मौके पर पकड़ लिया गया, इस उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु हे0कंा0प्रो0 हरेन्द्र यादव को 1000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
03-आप्रेशन प्रहार में तीसरी घटना में एक्टिवा नं0 यूपी 32 सीपी 4188 पर सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा क्षाना क्षेंत्र हजरतगंज में लूट की घटना को अन्जाम देकर भाग रहे है जिनको बालू अड्डा पर पुलिस की मुस्तैदी से एस0आई0 महेन्द्र सिंह, प्रभारी चैकी सुल्तानगंज थाना हजरतगंज व आरक्षी रमेश यादव थाना हजरतगंज द्वारा पकड़ा गया। लूट की घटना का माॅकड्रिल (प्रहार स्कीम) उत्कृष्ठ स्तर पर कार्य करने पर उत्साहवर्धन हेतु एस0आई0 महेन्द्र सिंह को 1000/-रूपया व आरक्षी रमेश यादव को 500/- रूपये से पुरस्कृत किया गया।
उपरोक्त स्थान पर पुनः सूचना प्रसारित किया गया, कि उपरोक्त बदमाष द्वारा दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग गया है जिनको तत्काल पकड़ा जायें, जिसपर बदमाश गोमतीनगर सीएमएस चैराहा, दयाल पैराडाइज चैराहा होते हुऐ हुसड़िया चैराहे पर पहुॅच गया, जहाॅ पर तैनात एस0आई0 हरेन्द्र सिंह थाना गोमतीनगर मौजूद थे, लेंकिन उनके द्वारा बदमाश की लूट की सूचना पर संज्ञान में न लेकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बऱतने पर लाइन हाजिर किया गया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R