उन्नाब पूवँ प्रधानमंञी अटलजी को दी श्रद्धांजलि डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर संस्था परिवार की तरफ से आज दिनांक 19 अगस्त 2018 दिन रविवार को संस्था के परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाकर! डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर परिवार द्वारा हुतात्मा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की त्रिपाठी पार्क गांधी नगर तिराहा परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई भी किया परिसर की साफ सफाई करने के बाद संस्था के परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पाक परिसर में मिट्टी के दीए जलाकर श्रद्धांजलि लिख और मोमबत्ती जलाकर भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जी के चित्र पर गुलाब के सुगंधित पुष्पों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि स्थल पर उपस्थित जनों को गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों को समर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी सभी लोगों ने पुष्प पंखुड़ियों को अर्पित करन केे बाद मे 2 मिनट का मौन रखकर श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि में उपस्थित लोग शैलेंद्र पांण्डे संस्था के संस्थापक एवं (सामाजिक कार्यकर्ता) श्याम जी अवस्थी, अनुराग,मोहन रंजीत आजाद, डॉक्टर ए.के शुक्ला,साहब लाल यादव, राहुल अवस्थी,प्रीति सिंह एडवोकेट, विनय यादव, SK डिवाइडर ,अनुभव शुक्ला ,सौरभ पांण्डे ,अजय अगम ,उमंग सिंह चौहान ,सोनू मौर्या मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे

डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर संस्था परिवार ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

उन्नाब लपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर संस्था परिवार
की तरफ से आज दिनांक 19 अगस्त 2018 दिन रविवार को संस्था के परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य स्वच्छता जन जागरूकता अभियान चलाकर! डेवलपमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर परिवार द्वारा हुतात्मा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की त्रिपाठी पार्क गांधी नगर तिराहा परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई भी किया परिसर की साफ सफाई करने के बाद संस्था के परिवार के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पाक परिसर में मिट्टी के दीए जलाकर श्रद्धांजलि लिख और मोमबत्ती जलाकर भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जी के चित्र पर गुलाब के सुगंधित पुष्पों की माला पहनाकर श्रद्धांजलि स्थल पर उपस्थित जनों को गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों को समर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी सभी लोगों ने पुष्प पंखुड़ियों को अर्पित करन केे बाद मे 2 मिनट का मौन रखकर श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि में उपस्थित लोग
शैलेंद्र पांण्डे संस्था के संस्थापक एवं (सामाजिक कार्यकर्ता) श्याम जी अवस्थी, अनुराग,मोहन रंजीत आजाद, डॉक्टर ए.के शुक्ला,साहब लाल यादव, राहुल अवस्थी,प्रीति सिंह एडवोकेट, विनय यादव, SK डिवाइडर ,अनुभव शुक्ला ,सौरभ पांण्डे ,अजय अगम ,उमंग सिंह चौहान ,सोनू मौर्या मीडिया प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R