आगरा प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या
सिकंदरा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या ।
प्रेमिका पहुची थाने ।
पिता और पति पर हत्या का आरोप ।
आगरा थाना सिकंदरा के अटूस गाँव का मामला ।
थाना सिकंदरा के अटूस गाँव का रहने वाला योगेश उर्फ कलुआ पुत्र राजन सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी अटूस का पड़ोस की एक युवती अनमोल से प्रेम प्रसंग चल रहा था तीन साल पहले अनमोल की शादी बड़ा गाँव भरतपुर के नेत्रपाल से हुयी थी । नेत्रपाल अनमोल के साथ सिकंदरा शास्त्रीपुरम में रहता था । कल योगेश उसके घर से फॉर्म भरने की बोलकर निकला था । देर रात तक घर नही पहुचने से योगेश के घर वाले परेशान होने लगे तभी थाना सिकंदरा से फोन आया कि योगेश का मर्डर हो गया है । वही म्रतक के भाई का कहना है कि योगेश का मर्डर चार लोगों ने किया है । जिसमें प्रेमिका का पति नेत्रपाल और नरेन्द्र क्रष्णवीर ने योगेश का मर्डर किया है ।