हरदोई सपा नेता पर मुकदमा दजँ, द़ारोगा से की ठगी
*सपा नेता पर मुकदमा दर्ज*
*प्रदेश सचिव पर एक लाख रूपये का गमन करने का आरोप*
हरदोई; – सपा नेता संजय कश्यप पर हरदोई शाहाबाद थाने मे उपनिरीक्षक के पद पोस्टिंग दयाराम साहनी ने एसपी से गुहार लगायी कि संजय कश्यप जोकि एक सपा नेता है एव। सपा पार्टी मे प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत उन्होंने मेरे द्वारा लिये पैसो को वापस नही कर रहे। अथवा वापस मागने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है एव हरदोई एसपी से अच्छे सबंधो का हवाला देकर फर्जी मुकदमे मे फसाने की धमकी दी जा रही है। हरदोई एसपी ने मामले की गम्भीरता देखते हुए सपा प्रदेश सचिव संजय कश्यप पर मुकदमा दर्ज कराया। अब देखना यह कि प्रदेश मे ऐसे नेता होने पर प्रदेश मे आने की राह देख रही सपा पार्टी क्या निर्णय लेते ही है। हालांकि प्रदेश मे सपा की छवि अभी ज्यादा खराब नही है पर प्रदेश इसतर पर बने प्रदेश सचिव पर ऐसे आरोप कही न कही प्रदेश मे बन रही सपा की छवि को ऊँगली दिखा रही है। और उसे धूमिल कर रही है। देखते है यह कि क्या यह रूपये सिर्फ निजी कार्य के लिए प्रयोग किये जा रहे थे। उपनिरीक्षक दयाराम साहनी बात गौल मटौल है हालांकि कि एसपी ने मुकदमा दर्ज .
*कपिल चौहान,ब्यूरो चीफ, दिनांक टाइम्स, हरदोई। 8299061003*