उन्नाव मदरसे का पूर्व मंत्री ने किया दौरा
मौलाना हसरत मोहानी मदरसे का पूर्व कैबिनेट मंत्री नेता विरोधी दल व विधानसभा सदस्य ने किया दौरा .
सोनू मौर्या ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव रसूलाबाद आज मौलाना हसरत मोहानी मदरसे का पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय नेता विरोधी दल व विधान परिषद सदस्य अहमद हसन ने किया दौरा । साथ मे पूर्व राज्य मंत्री शकील खान भी पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन जी ने भी उत्तर प्रदेश की सेवा ईमानदारी के साथ बतौर प्रशासनिक अधिकारी के रूप में की है। इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले मौलाना हसरत मोहानी ,आजादी के दीवानों में जिनका नाम बड़े सम्मान और फख्र के साथ लिया जाता है 1 जनवरी 1875 को उन्नाव के मोहान गांव में जन्मे हसरत मोहानी एक बेजोड़ शायर और देश की आजादी के सच्चे सिपाही थे।13 मई 1951 में कानपुर में हसरत मोहानी ने दुनिया को अलविदा कहा था।पूर्व कैबिनेट मंत्रीअहमद हसन जी ने अचानक मौलाना हसरत मोहानी जी के पैतृक गांव पहुंच कर मौलाना हसरत मोहानी मदरसे का निरीक्षण किया इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जी ने कहा मौलाना हसरत अपनी गजलो में उन्होंने रूमानियत के साथ साथ समाज इतिहास और सत्ता के बारे में भी काफी कुछ लिखा है जिंदगी की सुंदरता के साथ-साथ आजादी के जज्बे की जो झलक उनकी गजलो में मिलती है वह और कहीं नहीं है उन्हें उन्नतशील गजलों का प्रवर्तक कहा जा सकता है हसरत ने अपना सारा जीवन कविता करने तथा स्वतंत्रता के संघर्ष में रत्न एवं कष्ट उठाने में व्यतीत किया साहित्य तथा राजनीति का सुंदर सम्मिलित कराना कितना कठिन है ऐसा जब विचार उठता है तब स्वत: हसरत की कविता पर नजर जाती है।इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री शकील खान, नगर पंचायत रसूलाबाद चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी, एडवोकेट आतिफ किदवई,सभासद शाहनूर खान,सुफ़ियान,चंदा आदि लोग मौजूद रहे।*