आगरा डकैती कांड, थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दरोगा एक सिपाही निलंबित
थाना प्रभारी लाइन हाजिर दरोगा एक सिपाही निलंबित आगरा थाना एत्मादपुर के गांव मितावली में बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने एक घर में डकैती डाल दी परमार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व सामान लूट ले गए और परिवार के साथ मारपीट की सूचना थाने पर दी गई तो एक दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे लेकिन दरोगा और सिपाही ने डकैती की सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दी गई डकैती की खबर डीजीपी तक पहुंच गई डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद आगरा पुलिस कप्तान अमित पाठक घटनास्थल पर पहुंचे उससे पहले थाना प्रभारी एत्मादपुर को फोन किया लेकिन थाना प्रभारी ने कप्तान का फोन नहीं उठाया पुलिस कप्तान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना एत्मादपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया वही थाने में तैनात दरोगा विजय सिंह और एक सिपाही को निलंबित कर दिया इस कार्रवाई से तहसील के थानों में हड़कंप मच गया पुलिस कप्तान की सूचना एत्मादपुर पहुंचते ही थाना बरहन थाना खंदौली में मायूसी छा गई क्योंकि कप्तान कहीं किसी थाने में आ सकते हैं आनन-फानन में थानों में भगदड़ मचने लगी लेकिन कप्तान घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद वापस चले गए