चुरहट, जिला सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक जी द्वारा नवोदय सीनियर सेकेंड्री स्कूल चुरहट के छात्रों का अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर बधाई

ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा सीधी

……..

सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक जी द्वारा नवोदय सीनियर सेकेंड्री स्कूल चुरहट,जिला सीधी (म.प्र.) के छात्र भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित 1st नेशनल ओपन स्पोर्ट्स गेम्स मथुरा (उ.प्र.) में 17 से 19 नवम्बर 2017 तक मार्शलआर्ट ताइक्वान्डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विकाश बहेलिया पिता विनोद कुमार बहेलिया कक्षा 11 का मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर भूटान देश में अंतर्राष्ट्रीय खेल के लिए चयन तथा छात्र अनुराग सिंह पिता श्री ओंकारनाथ सिंह कक्षा 8 का मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान अर्जित कर रजत पदक प्राप्त कर भूटान देश में अंतर्राष्ट्रीय खेल के लिए चयनित होने पर संस्था एवं छात्रों को हार्दिक बधाई दी है |

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R