गौतमबुद्धनगर वाहन चालकों के खिलाफ बड़ा अभियान
गौतम बुद्ध नगर◻◻◻◻◻ जनपद की यातायात को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई 148 वाहन चालकों के किए गए चालान, 4 ऑटो किए गए सीज◻◻◻ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा जनपद के यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से निरंतर रूप से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं तथा इस संबंध में उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को निरंतर रूप से निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सहायक परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी के द्वारा नोएडा के विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा 78 चालान बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर चालकों के किए गए। इसी प्रकार 71 चालान बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के किए गए हैं। प्रशांत तिवारी ने बताया कि चार आटो को सेक्टर 62 में सीज किया गया है। जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के समस्त वाहन चालक यातायात नियमों का स्वतः पालन करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध इसी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही परिवहन विभाग के द्वारा निरंतर रूप से की जाएगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*