हाथरस बरहन की बेटी की सहपऊ में दहेज के खातिर हत्या

दहेज की खातिर एक विवाहित की हत्या
हाथरस सहपऊ थाने के क्षेत्र के गांव नगला बैनी अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी सीमा पुत्री भगवान सिंह यादव निवासी चूहरपुर थाना बरहन जिला आगरा के जिसकी शादी सजय पुत्र चन्दपाल सिंह यादव नगला बैनी जिला हाथरस के निवासी है।सीमा व सजय 07-07-2016 मे हुआ था।शादी के बाद सब ठीक ठाक चलता रहा।उसके बाद मे दोनों छोटी छोटी बात को लेकर मारपीट व उसको उत्पीड़न करते थे।जब सीमा ने अपने पापा को फोन कर दिया तो अपने पापा के साथ चूहरपुर चली गई।कुछ दिन बाद जब एक लडकी पैदा हुई।जब ससुराल वाले को पता चला की सीमा के लडकी पैदा हुई तो सीमा के पिता जी कहा सुनकर अपने साथ नगला बैनी ले आये।और कुछ दिन तो ठीक रहा फिरसे मारपीट करना।और चार पाहियॉ मॉग कर उत्पीड़न करते रहे थे।इसी बीच एक माह के बाद मेरी बेटी हत्या 24/08/2018 को लगभग सायं तीन बजे सजय पुत्र चन्दपाल यादव,चन्दपाल पुत्र ऊधल सिंह यादव ,अनोखी देवी पत्नी चन्दपाल, अजय पुत्र चन्दपाल, रचना पुत्री चन्दपाल, सोनू पुत्र चन्दपाल, केशव पुत्र राजवीर इनके साथ मिलकर मेरी बेटी की हत्या की इसकी सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी श्री जगदीश चन्द्र मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।और शव को अपने कवजे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये हाथरस भेज दिया।और दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया। है लड़की के मायके पक्ष के लोग पोस्टमार्टम ग्रह पर है लड़की का पोस्टमार्टम उसके मायके में किया जाएगा ससुरालीजन गांव छोड़कर फरार

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R