आगरा बरहन चौकी के सामने दुकान की काटी दीवाल लाखो की चौरी

पुलिस चौकी के सामने दुकान मे लगाई सेंध, लाखों की चोरी                                               आगरा थाना बरहन की पुलिस चौकी ऑबलखेडा के गेट के सामने साबू किराना स्टोर के नाम से परचून की दुकान है रविवार की रात दुकान की दीवार काटकर चोरों ने दुकान से लाखों रुपए की नगदी चुरा ली चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर थाना बरहन स्पेक्टर संजय सिंह चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे घटना की जानकारी पुलिस कप्तान आगरा को हुई तो पुलिस कप्तान ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट जांच करने के लिए भेजा डॉग ने दुकान से लेकर इंटर कॉलेज के बरामदे तक जानकारी दी लेकिन उसके बाद कोई सुराग नहीं लग सका दुकानदार ने 20 हजार की चौरी की तहरीर दी है जबकि पहले दुकानदार े सबको 11 लाख की चौरी बताई पुलिस चौकी के पास चोरी की घटना से क्षेत्र में अनेकों प्रकार की चर्चा है क्षेत्र की जनता आक्रोशित है
6 दिन पहले किसान के ट्यूबैल पर पड़ी थी डकैती ऑबलखेड़ा में 6 दिन पहले पंडित हरी शर्मा केट्यूबेल पर एक दजँन बदमाशों ने धावा बोल दिया था एक दर्जन बदमाशों ने हरी शर्मा को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर ट्यूबेल पर रखा सामान लूट ले गए थे और जमकर किसान को पीटा था और किसान को चारपाई से बांधकर डाल गए थे उसी दिन क्षेत्र से लगभग 4 समरसेबल ट्यूबेल की चौरी कर लेगऐ थे पुलिस उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी
चौकी का चर्चित सिपाही ऑबलखेडा चौकी पर तैनात एक सिपाही इन दिनों चर्चा में चल रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वह सिपाही क्षेत्र में होने वाले जुआ सट्टा शराब माफियाओं से महीने दारी लेता है और पुलिस तक पहुंचाता है गाम गाम सट्टे के अड्डे इसी पुलिस वाले के इशारे पर चल रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R