उन्नाब सरकारी आवास के चक्कर में गिराया अपना घर
सरकारी आवास के लालच में गिराया घर प्रधानमंत्री आवास के तहत पूर्व की जाँच में अपात्रता का कारण बना पक्का मकान गिराया।
मामला विकास खंड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम सदमपुर का है।जहाँ प्रेमशंकर पुत्र वासुदेव ने पक्का मकान होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास के लिये आवेदन किया था।अधिकारियो की लापरवाही के कारण उसका आवास मंजूर भी हो गया।जिसका ग्राम प्रधान अरुण बाजपई ने विरोध किया और पक्के मकान होने की सूचना जिलाधिकारी व विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।फलस्वरूप उसकी आवासीय धन रोक दिया गया ।जिस कारण उसने अपना बना बनाया मकान मजदूरों के द्वारा गिरवा दिया तथा बारिस में गिरा बताने लगा जिससे मौके पर पहुची राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।तो गांव के मोनू,रामभरत,अशोक,पप्पू,विनोद,अनूप,संजय,आदित्य ने बताया कि मकान बारिस के कारण नही खुद के द्वारा गिराया गया है।