एटा अबागढ पुरानी पेंशन बहाली के लिऐ धरना

एटा के जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ एटा में पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूर्व कार्य बहिष्कार मैं समस्त स्टाफ जनता इंटर कॉलेज अवागढ़ एटा के द्वारा प्रदर्शन करते हुए कहां की माननीय की पेंशन बंद करो नहीं तो हमारी पुरानी पेंशन बहाल करो अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम धरने से नहीं उठेंगे और अभी तो 3 दिन के लिए बैठे हैं हफ्ता महीना के हिसाब से बैठ जाएंगे नारों के साथ कार्य बहिष्कार किया गया मौजूद रहे प्रधानाचार्य गंगा सहाय वर्मा sp सिंह कुशवाह डॉ सुधीर उपाध्याय रणवीर कुमार सिंह परमार विवेक दुबे डॉ अमरेंद्र सचिंद्र सिंह रामप्रकाश आर्य एस एन यादव मुकेश राजपूत श्रीमती कपूरा शर्मा मुरारी शर्मा रंजना भारद्वाज आदि स्टाफ मौजूद रहा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R