जिला रीवा गोविंदगढ़ के बीच अमिलिकी गांव के पास टैक्टर ने मारी ठोकर
ब्यूरो रिपोर्ट अमित कुमार मिश्रा
मोटर सायकल सवार को ठोकर मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक- 27/11/17को शाम 07 बजे के के लगभग रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर एक मोटर सायकल सवार को को स्वराज टैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP17AA3267 जो महेंद्र प्रसाद पटेल अमिलिकी का बताया गया ने मारी जोरदार टक्कर जिससे ओढ़की गांव निवासी बिपिन कुमार मिश्रा हुए गंभीर रूप से घायल जिन्हे 108की सहायता से संजय गाँधी हॉस्पिटल रीवा भेजा गया जिनकी हालत गंभीर बतायी गयी|