उन्नाब सर्वोदय.मंडल द्वारा की गई गांधी चर्चा

रसूलाबाद,उन्नाव सर्वोदय मण्डल द्वारा “गाँधी चर्चा” की सतत श्रंखला के तहत गुरूवार के दिन रसूलाबाद के मुस्तफा बी डी फातिमा पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चर्चा के पहले चरण में रघुराज मगन ने गांधी जी के जीवन से जुडी तमाम जानकारियां देते हुए बताया कि उन्हें बच्चे प्रिय थे। चर्चा के दौरान गाँधी जी का जन्म, माता पिता का नाम उनके पुत्र तथा उनके नाम तथा राष्ट्रपिता किसने कहा, वे एक वस्त्र क्यों पहनते थे, गाँधी जी पर पहला जानलेवा हमला कब और क्यों हुआ, गाँधी जी को महात्मा किसने कहा था आदि विषयों पर बच्चों के बीच चर्चा हुई।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चो के मध्य मौखिक प्रश्नौत्तरी की गई। परीक्षा में फैज खान, अरहान, अकरम खान, सुफिया, आयशा, अरबिया, पुष्पा, रईस ने मौखिक परीक्षा में भाग लिया व प्रश्नों के बड़ी सरलता से जवाब दिए। इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया तथा प्रसन्नता जाहिर की। बताते चले कि संस्था द्वारा मौखिक परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएगे।
इस अवसर पर सर्वोदय मंडल के उपाध्यक्ष- नसीर अहमद मंत्री- संजीव श्रीवास्तव, जन स्वध्याय अभियान के प्रदेश अध्यक्ष- रघुराज सिंह “मगन” प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी मयंक आलोक, ज़ियाउल हक़ अंसारी, विद्यालय प्रबन्धिका गजला नईम, चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी, सभासद मालती, शिक्षको में रामऔतार, नीलू, हिना खान, तब्बसुम, लक्ष्मी, रामजी, रजत शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R