उन्नाब जिलाधिकारी ने जन्माष्टमी पर गाया गाना आलाधिकारी रहे मौजूद

जिलाधिकारी उन्नाव ने भजन गाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ—

श्रीराम मौर्या [सोनू ] उन्नाव

रविवार के बाद सोमवार को भी बड़ी संख्या में भक्तों ने मनाया जन्माष्टमी का त्यौहार। उन्नाव पुलिस लाइन स्थित मंदिर को भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य तरीके से सजाया गया ।जिला जज डीएम एसपी समेत सभी आला अधिकारी पहुचे पुलिस लाइन दीप जला कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुरुवात करी
जैसे ही रात 12 बजते ही मंदिरों का वातावरण कृष्णमय हो गया। पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन के साथ साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया । सर्वप्रथम उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर “श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरी का प्यारा नाम है “भजन गाकर पुलिस लाइन में उपस्थित समस्त अधिकारियो को झूमने पर विवश कर दिया। और बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार! श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाने के बाद वहां मौजूद समस्त अधिकारियों एवं पदाधिकारियों व अन्य उपस्थित भक्तजनों को भाव सहित कीर्तन भजन गाकर उनके मन को हर्षित किया गया कार्यक्रम के द्वारा! संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी उपस्थित भक्तजनों को आरती करके प्रसाद वितरण भी किया गया!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R